बिहार की सुशासन बाबू की सरकार में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने अल्पसंख्यकों के एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक मंच पर टोपी पहनने से इंकार कर दिया। जिसके बाद बिजेंद्र प्रसाद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि यह पूरा वाकया कटिहार में हुआ जहां सियासी एवं तालीमी बेदारी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था और इस मंच पर विधान परिषद के उपसभापति हारून रशीद भी पहुंचे थे।बता दें कि मंच पर सभी नेताओं का स्वागत किया और इस बीच बिजेंद्र यादव का भी जब टोपी पहनाकर स्वागत करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने इसे पहनने से इंकार कर दिया। बिजेंद्र के टोपी न पहनने के बाद राजनीतिक गलियारों में सियासत तेज हो गई।
हालांकि जेडीयू ने तुंरत डैमेज कंट्रोल के तौर पर बयान जारी कर कहा कि उन्होंने टोपी कबूल कर ली थी इसलिए विवाद का कोई सवाल ही नहीं है। बिहार में जनचेतना मंच के अध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) अब भाजपा के एजेंडे पर चल रही है इसलिए मंत्री ने टोपी पहनने से इंकार कर दिया। हालांकि इस मुद्दे को लेकर अभी विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।