मुंबई: विश्व मानवधिकार परिषद संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर एम आर अंसारी जी को मुंबई ग्लोबल अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। डाक्टर एम आर अंसारी जी को यह अवॉर्ड उनके द्वारा किए गए कार्यों को लेकर दिया गया क्योंकि डाक्टर एम आर अंसारी जी के द्वारा मानवाधिकार के हो रहे हनन को रोकने के लिए संगठन के द्वारा सम्पूर्ण भारत में कार्य करने पर अवॉर्ड से नवाजा गया। यह अवॉर्ड मशहूर फिल्म अभिनेता (दिल का क्या कसूर, प्लेटफार्म, दरार, गुलाम, होगी प्यार की जीत, हमजार, मां तुझे सलाम, आज का अंधा कानून, जिमी,) श्री पृथ्वी जी के हाथों से सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में आये अन्य अभिनेताओं में अली खान, राहुल राय, मुश्ताक खान, भोजपुरी अभिनेता और गोविंदा के भांजे आंनद से भी मुलाकात हुई। इस मौके पर संगठन के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष हाजी सय्यद लायक, प्रदेश उपाध्यक्ष बासु मिया, मराठवाड़ा एडवोकेट साजिद, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर एम आर अंसारी एवम राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एडवोकेट मेराज अंसारी जी के द्वारा संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ श्री गुलाम गौस खान जी के कार्यालय ठाणे पहुंच कर सदस्यों से मुलाकात की। और किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।