कोलकाता। बीरभूम नरसंहार के मास्टरमाइंड में से एक लालन शेख की सीबीआई हिरासत में मौत को लेकर लापरवाही के आरोप झेल रही केंद्रीय एजेंसी मामले की छानबीन में जुट गई है। इस सिलसिले में सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक अजय भटनागर मंगलवार शाम कोलकाता पहुंच चुके हैं। बुधवार को स्थानीय सीबीआई मुख्यालय सीजीओ काम्पलेक्स में नरसंहार मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के साथ उनकी उच्च स्तरीय बैठक होगी।
पता चला है कि रामपुरहाट के जिस शिविर में लालन शेख की मौत हुई है वहां सीसीटीवी कैमरे भी पर्याप्त नहीं थे। सुरक्षा की व्यवस्था भी नहीं थी। इसे लेकर सीबीआई पर गंभीर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। इधर सीबीआई के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और लापरवाही के साथ-साथ हत्या के आरोप लगाए गए हैं। सीबीआई ने अपनी एक रिपोर्ट तैयार की है जिसे केंद्रीय मुख्यालय में भेज दिया गया है। एक दिन पहले ही लालन शेख के शव का पोस्टमार्टम हुआ है जिसकी रिपोर्ट का इंतजार जिला पुलिस कर रही है। बीरभूम जिला पुलिस अधीक्षक नागेंद्र त्रिपाठी ने एक बार फिर कहा है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी।