चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को पंजाब राधा स्वामी संप्रदाय के डेरा ब्यास पहुंचे। उन्होंने यहां राधा स्वामी प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह से मुलाकात की। इससे पहले सुबह वो विशेष विमान से जालंधर के निकट आदमपुर हवाई अड्डे पहुंचे। यहां पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा, केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा तथा पंजाब के डीजीपी गौरव यादव समेत कई नेताओं व अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी हेलीकाप्टर से डेरा ब्यास पहुंचे। पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान गुरिंदर ढिल्लों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करके उन्हें डेराब्यास आने का निमंत्रण दिया था। प्रधानमंत्री ने डेरे का लंगर का निरीक्षण किया। लंगर तैयार करने में जुटीं महिलाओं से बातचीत की। संगत भवन पहुंचकर डेरा अनुयायियों का अभिवादन स्वीकार किया।