उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एवं एडीजी एनसीसी द्वारा उत्तर प्रदेश में ‘पुनीत सागर अभियान’ का शुभारंभ किया गया

लखनऊ। एनसीसी निदेशालय (उत्तर प्रदेश) ने लखनऊ नगर निगम के समन्वय से विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर 2022 को ‘पुनीत सागर अभियान’ की शरुआत की। इस अभियान को श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश और मेजर जनरल संजय पुरी, एडीजी एनसीसी (उत्तर प्रदेश) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान की शुरुआत गौ घाट लखनऊ में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान और नागरिक जागरूकता रैलियों के साथ हुई, जिसमें 200 एनसीसी कैडेटों और नगर निगम के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

एडीजी एनसीसी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि राज्य भर की सभी प्रमुख नदियों और जल निकायों को साफ करने के इस अभियान में 1.6 लाख से अधिक कैडेट शामिल हैं।

गौरतलब है कि डीजी एनसीसी नई दिल्ली ने दिसंबर 2021 में पुनीत सागर अभियान शुरू किया था, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में समुद्र तटों और नदियों के साथ स्थायी संरक्षण और सफाई कार्यक्रम आयोजित करना और एकत्रित प्लास्टिक को रीसायकल करना था। उत्तर प्रदेश में एनसीसी निदेशालय एनसीसी कैडेटों, नगर निगमों और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी के माध्यम से सबसे आगे रहा है।

इस कार्यक्रम में श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मेयर लखनऊ, ब्रिगेडियर रवि कपूर, ग्रुप कमांडर एनसीसी लखनऊ, सूर्य पाल गंगवार, डीएम लखनऊ, 3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी के कमान अधिकारी कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवेंदु सक्सेना, श्री इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त, श्री पंकज सिंह, अतिरिक्त नगर आयुक्त और एनजीओ लोक भारती के सदस्य। मुख्य सचिव ने भाग लेने वाले एनसीसी कैडेटों, लखनऊ नगर निगम और गैर सरकारी संगठनों द्वारा क्षेत्र में नदियों और जल निकायों की स्थायी स्वच्छता के लिए उनके अपार योगदान और समर्पण के प्रयासों की सराहना की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com