कराची : पाकिस्तान में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के नेताओं ने आरोप लगाया है कि 30 मार्च के बाद से अब तक नकाबपोश सुरक्षा अधिकारी उनके समुदाय के 24 युवकों को कराची के निकट से उठा ले गए हैं. प्रभावित परिवारों ने दावा किया है कि जिन 14 युवकों को 8 मई को गिरफ्तार किया गया था, वह अब भी लापता हैं.
इन ईसाई नेताओं ने शुक्रवार को कराची इंस्पेक्टर जनरल ईस्ट कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. इन नेताओं ने कहा कि लापता युवकों के परिवारवालों का आरोप है कि युवकों के लापता होने का सिलसिला 30 मार्च से शुरू हुआ है, इस दिन छह युवकों को उठा लिया गया था. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बताया कि योहानाबाद में रहने वाले प्रभावित ईसाई परिवारों ने दावा किया है कि 15 अप्रैल को चार युवकों को गिरफ्तार किया गया था, आठ मई से 14 युवक लापता है.
#Pakistani media silent, police busy in covering up its brutality and illegal arrests of #Christians in #Youhanabad #Karachi as @HRCP87 investigates. #Youhanabadabuction #Pakistan @Xadeejournalist @MubashirZaidi @ZarrarKhuhro @ZaraHatKay_Dawn @dailytimespak @thenews_intl pic.twitter.com/ieI3iPMukq
— Nadeem Gill (@nadeemgilll) May 18, 2018
यहां के निवासियों के मुताबिक, सुरक्षा बल प्रतीत होने वाले अधिकारी रात में मास्क पहनकर आते हैं. उनके कार में लाइसेंस प्लेट नहीं होता है. वह दरवाजों पर दस्तक देते हैं और घरों में घुस आते हैं. प्रभावित परिवारों ने दावा किया है कि जिन 14 युवकों को 8 मई को गिरफ्तार किया गया था, वह अब भी लापता हैं.