उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को लखनऊ एयरपोर्ट के संबंध में एक महत्वपूर्ण और जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये हैं। योगी सरकार ने लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा यूपी एसएसएफ (UP SSF) को सौंपने का निर्णय किया है।
प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने गृह विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट की सुरक्षा में उत्तर प्रदेश एसएसएफ के जवानों की जल्द से जल्द तैनाती की जाये। इसके ले जो भी आवश्यक कार्रवाई की जानी हो उसे किया जाये। साथ ही पत्रावलियों के निस्तारण में और अधिक तेजी लायें। कोई भी पत्रावली दो दिन से अधिक लम्बित न रहने पाये इसका प्रयास हो। उन्होंने गृह विभाग में ई-आफिस प्रणाली को पूरी तरह अपनाये जाने के भी निर्देश दिये हैं।