उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स की नोएडा यूनिट ने मथुरा पुलिस के सहयोग से जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र में करीब चार करोड़ रुपये कीमत का गांजा ज़ब्त किया है। इससे योगी सरकार के नशे के खिलाफ़ अभियान की ताक़त का पता चलता है । योगी सरकार ने ड्रग तस्करों को सीधे निशाने पर लिया है। इसी के मद्देनजर हालिया मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस ने यह जानकारी साझा की है।
यूपी पुलिस ने बताया कि नोएडा एसटीएफ और मथुरा पुलिस ने ओडिशा से चावल की भूसी की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाई जा रहीं 36 बोरियों में रखा चार करोड़ रुपये मूल्य का 15.16 क्विंटल गांजा बरामद किया।
पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। नोएडा एसटीएफ प्रभारी अक्षय प्रवीण त्यागी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजे की एक बड़ी खेप मथुरा के रास्ते भरतपुर की ओर बोरियों में छिपाकर ले जाई जा रही है।