चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस (सीएएस) ने अपनी रिसर्च में बताया है कि तिआनगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने चावल और सब्जियां उगाई हैं। विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास के कामों पर चीनी वैज्ञानिक तेजी से काम करते नज़र आ रहे हैं।
चीन के वैज्ञानिकों ने बताया है कि इन फसलों के पूर्ण विकसित होने में कुछ माह का समय लगेगा और इसी वर्ष के अंत तक इन फसलों के पौधों को धरती पर लाया जाएगा।
चीन ने दो प्रकार के पौधों के बीज जिनमें थेल क्रेस और चावल शामिल है, को प्रयोग के तौर पर उगाया था। इन बीजों को टेंपरेरी अंतरिक्ष स्टेशन तिआनगोंग में उगाया गया था। इसकी पुष्टि चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस (सीएएस) ने की है।
रिपोर्ट के अनुसार, इसी साल दिसंबर तक इन फसलों के पौधों को धरती पर लाया जाएगा। चीन अपनी धरती पर इन पौधों को उगाने पर विचार कर रहा है।
सूचना यह भी मिली है कि लंबे तने वाले चावल के बीज 30 सेंटीमीटर तक लंबे हो गए हैं। जबकि छोटे तने वाले चावल के दाने 5 सेंटीमीटर तक लंबे हुए हैं। सीएएस के अनुसार, थेल क्रेस, कई हरी पत्ती वाली सब्जियों जैसे रेपसीड, गोभी और ब्रसेल्स स्प्राउट्स का प्रतिनिधि नमूना है। इसमें भी काफी ग्रोथ सामने आई है।