अत्यंत ख़राब आर्थिक स्थिति से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए एक राहत भरी खबर आई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी बोर्ड ने बैठक कर पाकिस्तान को राहत पैकेज देने से जुड़ी मंजूरी दी है।
एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (EFF) कार्यक्रम के तहत 1.17 बिलियन डॉलर की 7वीं और 8वीं किश्त पाकिस्तान को दिए जाने का निर्णय हुआ है। विदेशी मुद्रा की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए ये एक बड़ी राहत है।
वॉशिंगटन में IMF के कार्यकारी बोर्ड ने बैठक में इससे जुड़ा निर्णय लिया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के बोर्ड ने EFF कार्यक्रम के तहत राहत पैकेज को मंजूरी दी है।
मिफ्ताह इस्माइल ने ट्वीट किया, ‘हमें अब 1.17 अरब अमेरिकी डॉलर की 7वीं और आठवीं किश्त मिलेगी। मैं कड़े फैसले लेने और पाकिस्तान को डिफॉल्ट होने से बचाने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं देश को बधाई देना चाहता हूं।’