उत्तर प्रदेश शासन में कार्यरत प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम के अनुसार लेबनान के टूर ऑपरेटरों द्वारा उत्तर प्रदेश भ्रमण की इच्छा जाहिर की गई है। इस पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने लेबनान के टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवेल ब्लॉगर्स, पत्रकार, फोटोग्राफर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को यूपी भ्रमण के लिए आमंत्रित किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन क्षेत्र को मजबूती देने का लक्ष्य तय किया है जिससे राजस्व और रोजगार सृजन दोनों हो सके। वैश्विक पटल पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों को पहचान दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने विदेशी टूर आपरेटर, इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय प्रभावी लेखक, ब्लागर आदि का सहयोग लेने की पहल की है। इस योजना के तहत लेबनान का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही यूपी आ रहा है, जो यहां के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व वाले स्थलों का भ्रमण करेगा।
लेबनान के प्रतिनिधिमंडल के लिए फैम टूर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वह यूपी की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहरों से परिचित होने के साथ-साथ यहां के मुख्य व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर ले जाकर वहां के वीडियो उनकी भाषा फ्रेंच, अंग्रेजी और अरबी में बनवाए जाएंगे।