उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कनाडा के उच्चायुक्त कैमरॉन मैके ने हाल ही में शिष्टाचार भेंट की है। इस दौरान दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक, वाणिज्यिक और रणनीतिक सम्बन्धों पर चर्चा के साथ-साथ भारत व कनाडा, विशेषकर कनाडा और उत्तर प्रदेश के मध्य सम्बन्धों को प्रगाढ़ करने के मुद्दे पर विचार विमर्श हुआ।
उत्तर प्रदेश आगमन पर कनाडा के उच्चायुक्त का अभिनन्दन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 करोड़ जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश भारत में सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है । भारत में खाद्यान्न उत्पादन में यह प्रथम स्थान पर हैं। शुगर और एथेनॉल का उत्पादन सर्वाधिक यहीं होता है। विभिन्न सब्जियों और फलों के उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश में का नेतृत्व कर रहा है। उत्तर प्रदेश 5 एक्सप्रेसवे और 9 एयरपोर्ट वाला राज्य है। शीघ्र ही राज्य में 5 नए एयरपोर्ट शुरू होने जा रहे हैं। अतिशीघ्र उत्तर प्रदेश 5 इण्टरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य भी बन जायेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार प्लास्टिक पार्क, टॉय पार्क, फिल्म सिटी, लॉजिस्टिक पार्क, मेगा लेदर पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क जैसे सेक्टर आधारित प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रही है। इस क्षेत्र में कनाडा को सहयोगी बनाते हुए काम किया जा सकता है।