केंद्र सरकार ने बढ़ाया केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला का  कार्यकाल : द इंडियन व्यू

केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के कार्यकाल को एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया है। अब वो अपने पद पर  22 अगस्त 2023 तक बने रहेंगे।कार्मिक मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अजय भल्ला को गृह सचिव के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय में 22 अगस्त 2022 के बाद सेवा विस्तार देने का फैसला किया है। समिति ने 22 अगस्त 2023 तक एक साल की अवधि के लिए सेवा विस्तार की मंजूरी दी है।

अजय भल्ला भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के अधिकारी हैं। उन्हें 2019 में केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com