दिल्ली के नया एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) चीफ पद पर आइपीएस अधिकारी मधुर वर्मा को नियुक्त किया गया है। वह 2005 बैच के इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस) अफसर हैं और इससे पहले दिल्ली पुलिस (डीपी) में एडिश्नल कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
2005 बैच के आईपीएस अधिकारी मधुर वर्मा ने पुलिस उपायुक्त (उत्तरी जिला) के साथ-साथ अपराध शाखा में भी काम किया है। वर्मा दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता भी थे। एक समय में उनका तबादला अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया था। उनकी पत्नी निहारिका राय, जो 2005 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, का भी अरुणाचल प्रदेश में तबादला कर दिया गया था।