- जगदीप धनखड़ की जीत पर मुख्यमंत्री योगी ने दी बधाई
- देश के 14वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे राजग उम्मीदवार जगदीप धनखड़
6 अगस्त, लखनऊ। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को भारी मतों के अंतर से हरा दिया है। वे देश के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है।
अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “भारत के माननीय उप राष्ट्रपति पद हेतु NDA के उम्मीदवार श्री जगदीप धनखड़ जी को प्रचंड विजय की हार्दिक बधाई। किसान परिवार से माननीय उप राष्ट्रपति तक की आपकी यात्रा लोकतंत्र के प्रति जन-जन के विश्वास को मजबूत करती है।”
एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “आपके विराट अनुभवों का लाभ पूरे देश को मिलेगा एवं राज्य सभा की गरिमा और प्रगाढ़ होगी।”
बता दें कि चुनाव में राजग उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को सिर्फ 182 मत ही मिले। इस चुनाव में 15 अवैध मत भी पड़े थे।