हालत यह है कि अब यहां राशन खत्म होने की कगार पर है और बच्चों को दी जाने वाली दवाइयां खत्म हो चुकी हैं। बच्चों की हालत पर तरस आने पर एक सामाजिक संगठन ने बुधवार को पराठे, आलू की सब्जी और दाल दान में दी है।
वहीं देर शाम मानसिक आरोग्यशाला से जरूरी दवाइयां भेजी गईं। इस शेल्टर होम में एक मूक-बधिर महिला के साथ चौकीदार द्वारा दुष्कर्म करने और संचालक द्वारा उसक गर्भपात कर भ्रूण जला देने का मामला पिछले सप्ताह उजागर हुआ था।
पुलिस ने इस मामले में संचालक सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन के अफसरों ने यहां रह रहे मंदबुद्धि बच्चों की परवरिश के लिए कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किए।
संचालक बीके शर्मा के बाद उनकी पत्नी भावना शर्मा ही शेल्टर होम की व्यवस्थाएं देखती थीं।