खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 756 अंक तक उछला

नई दिल्ली। सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार में आज (बुधवार) जबरदस्त तेजी का रुख बना हुआ है। कारोबार शुरू होने के बाद से ही आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि बाजार में बीच-बीच में बिकवाली का झटका भी लगता रहा है, जिसके कारण शेयर बाजार की चाल में भी मामूली गिरावट का रुख बनता रहा। इसके बावजूद खरीदारों की सक्रियता के कारण इन झटकों के बावजूद बाजार में तेजी बनी हुई है।

आज शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबरदस्त तेजी का रुख बना हुआ है। रिलायंस के शेयर 64.80 रुपये की तेजी के साथ 2,501.90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती 1 घंटे में ही रिलायंस के शेयरों में 1,397.10 करोड़ रुपये का सौदा हो चुका है। वही हिंदुस्तान युनिलीवर के शेयरों में अभी तक 454.40 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री हुई है, जबकि ओएनजीसी 432.82 करोड़ रुपये के सौदे के साथ डेली टर्नओवर के मामले में तीसरे स्थान पर है। जहां तक बाजार के दिग्गज शेयरों की बात है तो ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और टाइटन कंपनी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, आयशर मोटर्स और भारती एयरटेल के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 718.20 अंक की मजबूती के साथ 55,486.12 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में बाजार में बिकवाली का दबाव बना, जिसके कारण सेंसेक्स 55,313.85 अंक के स्तर तक गिर गया। लेकिन इसके बाद बाजार में लिवाल एक्टिव हो गए, जिससे सेंसेक्स की चाल में भी तेजी आ गई। हालांकि बीच-बीच में बिकवालों ने भी बाजार पर हावी होने की कोशिश की, जिसके कारण सेंसेक्स की गति में मामूली फिसलन भी नजर आयी, लेकिन लगातार हो रही खरीदारी के कारण सेंसेक्स में ओवरऑल मजबूती बनी रही।

खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 756.32 अंक की उछाल के साथ 55,523.52 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बनने के कारण सेंसेक्स एक बार फिर फिसल कर थोड़ा नीचे भी आया। लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 698.16 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ 55,465.78 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 222.25 अंक की बढ़त के साथ 16,562.80 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी को बिकवाली का हल्का दबाव झेलना पड़ा, जिसके कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 61 अंक लुढ़क कर 16,501.55 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से निफ्टी की चाल में तेजी आ गई

खरीदारी के इस सपोर्ट से शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी करीब 225 अंक की छलांग के साथ 16,565.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर बाजार में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी में भी मामूली गिरावट का रुख बना। इसके बावजूद ओवरऑल लिवाली के सपोर्ट के कारण ये सूचकांक लगातार मजबूती के साथ कारोबार करता रहा। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 201.80 अंक की मजबूती के साथ 16,542.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 698.28 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ 55,465.90 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 233.60 अंक यानी 1.36 प्रतिशत चढ़कर 16,562.25 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 246.47 अंक यानी 0.45 प्रतिशत मजबूत होकर 54,767.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 62.05 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,340.55 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com