नई दिल्ली। यूक्रेन में रूस का प्रभाव बढ़ाने के प्रयास के तहत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 12 जुलाई को यूक्रेन के सभी लोगों को रूसी नागरिकता प्रदान करने के लिए त्वरित प्रक्रिया का विस्तार करते हुए एक आदेश पर हस्ताक्षर किए है।
मीडिया के लोग इसे पुतिन द्वारा यूक्रेन पर ‘नागरिकता बम’ गिराने का नाम दे रहे हैं । गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन को एक फर्जी देश के रूप में वर्णित कर चुके हैं और उनका कहना था कि यूक्रेन का कोई इतिहास, पहचान नहीं है। पुतिन के अनुसार, आधुनिक यूक्रेन पूरी तरह से रूस द्वारा बनाया गया था।
जुलाई 2021 में यूक्रेन की जनसंख्या 43.7 मिलियन आंकी गई थी। इसमें से 77.8% यूक्रेनी जातीयता के थे और 17.3% रूसी थे। रूसी बोलने वाले ज्यादातर पूर्व में रहते हैं, जो रूस के साथ सीमा के करीब है। यहां रूसी सरकार ने आठ साल तक सशस्त्र विद्रोह को प्रोत्साहित करने और बनाए रखने के बाद इस सप्ताह दो राज्यों की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी।