लखनऊ। लखनऊ के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने उदयपुर की घटना का एक सुर में विरोध किया है। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि देश या प्रदेश में किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। उदयपुर में हुई घटना की वे निंदा करते हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कारी यामीन ने कहा कि हम किसी का विरोध नहीं करते हैं। हमारा विरोध कानून को अपने हाथ में लेने वाले से है। उदयपुर की घटना में दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले, जिससे देश में कानून व्यवस्था कायम रखने का पैगाम जा सके।
लखनऊ के एक और मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि मौजूदा हालात देखते हुए उदयपुर की घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। यह घटना अति दुखद है और इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए।