अमरीका के टेक्सास राज्य के एक स्कूल में गोलीबारी हुई है जिसमें कम से कम दस लोग मारे गए हैं. ये घटना ह्यूस्टन से लगभग 50 किलोमीटर दूर सैंटा फी हाई स्कूल में हुई.
इस हमले में एक अज्ञात कानून प्रवर्तन अधिकारी को भी गोली लगी लेकिन वह जख्म गंभीर नहीं है. स्कूल के असिस्टेंट प्रिंसिपल क्रिस रिचर्डसन ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गोलीबारी में कई अन्य विद्यार्थी और एक अधिकारी घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि बंदूकधारी ने करीब 7:45 बजे स्कूल के अंदर फायरिंग शुरू कर दी. लगभग उसी समय स्कूल खुला था. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर इस घटना पर चिंता व्यक्त की . उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी. शुरुआती रिपोर्ट अच्छी नहीं है। ईश्वर सभी पर कृपा बनाए रखें। ’’
https://twitter.com/realDonaldTrump/status/997493407097524224
यह गोलीबारी अमेरिका में पिछले सात दिनों में स्कूल में गोलीबारी की तीसरी और इस साल गोलीबारी की 22 वीं घटना है. फ्लोरिडा में इसी साल एक स्कूल में बंदूकधारी ने 17 छात्रों और कर्मचारियों की हत्या कर दी थी.