नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी नितिन गुप्ता को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। केंद्र सरकार की कैबिनेट नियुक्ति समिति ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी है।
भारत सरकार की कैबिनेट नियुक्ति समिति की सचिव दीप्ति उमाशंकर की ओर से आज इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। नितिन गुप्ता मौजदा सीबीडीटी अध्यक्ष का पदभार संभाल रही 1986 बैच की आईआरएस अधिकारी संगीता सिंह की जगह लेंगे, जो 30 अप्रैल से सीबीडीटी प्रमुख पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रही हैं।
उल्लेखनीय है कि नितिन गुप्ता 1986 बैच के वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी हैं। नितिन गुप्ता कंप्टीशन कमीशन ऑफ इंडिया के डीजी के तौर पर भी काम कर चुके हैं। वर्तमान में सीबीडीटी में संगीता सिंह समेत चार सदस्य कार्यरत हैं।