नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने प्रधानमंत्री द्वारा इंडिया गेट के पास नव-निर्मित वाणिज्य भवन और निर्यात पोर्टल के लोकार्पण का स्वागत किया है। कारोबारियों के शीर्ष संगठन कैट ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि इस भवन से भारत के वाणिज्य एवं व्यापार को अब समग्र रूप से चलाया जा सकेगा। इससे सरकार और व्यापारियों के बीच बेहतर तरीके से निरंतर संवाद भी हो सकेगा।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री द्वारा आयात-निर्यात के लिए ‘निर्यात’ पोर्टल शुरू करने को प्रासंगिक करार देते कहा कि इससे वैश्विक व्यापार में भारत को बड़ा हिस्सा हासिल करने में ज्यादा सुविधा मिलेगी। खंडेलवाल ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को बधाई देते हुए यह उम्मीद जताई कि अब नए भवन में मंत्रालय का कामकाज शुरू होने से वाणिज्य मंत्रालय के सभी विभागों का आपसी समन्वय और ज्यादा मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि अब जल्द ही देश के खुदरा कारोबार के लिए एक रिटेल व्यापार पॉलिसी और ऑनलाइन व्यापार के लिए ई-कॉमर्स पॉलिसी तथा नियमों की घोषणा होगी। खंडेलवाल ने यह भी कहा कि अब एक ही छत के नीचे व्यापारी मंत्रालय के सभी विभागों से संबंधित अपने काम-काज को बेहतर तरीके से निपटा सकेंगे। उन्होंने कहा कि देश का रिटेल व्यापार वर्तमान में अनेक चुनौतियों की दौर से गुज़र रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि वाणिज्य भवन से अब सरकार रिटेल व्यापार को अनेक समर्थित नीतियों का तोहफ़ा देगी, जिससे देश के रिटेल व्यापार को 130 लाख करोड़ रुपये सालाना से और अधिक बढ़ाया जा सके। निर्यात में वृद्धि कर आयात-निर्यात के बीच के अंतर को कम किया जा सकेगा।