नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 94 अंक की गिरावट के साथ 55,67 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक भी 30 अंक टूटकर 16,554 के स्तर पर खुला।
फिलहाल शेयर बाजार के दोनों सूचकांक में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 195.47 अंक यानी 0.35 फीसदी गिरावट के साथ 55,573.76 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 69.00 अंक यानी 0.42 फीसदी लुढ़कर 16,515.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि, सेंसेक्स में शामिल शेयरों टाइटन, अल्ट्राटेक, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड और रिलायंस में बढ़त है।
उल्लेखनीय है कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 48.88 अंक यानी 0.088 फीसदी लुढ़कर 55,769.23 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 43.70 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 16,584.30 के स्तर पर बंद हुआ था।