लखनऊ। शशि भूषण बालिका विद्यालय डिग्री कालेज, हुसैनगंज, लखनऊ में महाविद्यालय की छात्राओं तथा NSS/ NCC वॉलन्टियर को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप परिवहन आयुक्त, उ0प्र0, श्रीमती ममता शर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों की जानकारी दी गई। उप परिवहन आयुक्त महोदया द्वारा छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए वाहन चालते समय मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखने, सीट-बेल्ट का प्रयोग करने एवं अन्य नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अन्त में उनके द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 अंजुम इस्लाम द्वारा बुके प्रदान कर मुख्य अतिथि महोदया का स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 रंजीता राय, असिस्टेन्ट प्रोफेसर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के शिक्षक/शिक्षिका डॉ0 आरती कनौजिया, डॉ0 ऋचा मिश्रा, डॉ0 प्रतिमा पुरी, डॉ0 मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ0 मधु चौहान, डॉ0 रागिनी श्रीवास्तव, डॉ0 अंशुल सिंह एवं डॉ0 सौरभ मिश्रा आदि द्वारा अपनी प्रतिभागिता/उपस्थित सुनिश्चित की गई।