नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन जंग के बीच महंगाई के र्मोचे पर आम आदमी को एक और झटका लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस के दाम में 3.50 रुपये और कमर्शियल गैस की कीमत में 8 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है। दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का भाव बढ़कर 1000 रुपये के पार पहुंच गया है। एलपीजी की बढ़ी दरें लागू हो गई है।
इस बढ़ोतरी के साथ ही गुरुवार से राजधानी दिल्ली 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू रसोई गैस का सिलेंडर 1003 रुपये, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 1002.50 रुपये, कोलकाता में 1029 रुपये और चेन्नई में 1018.50 रुपये में मिलेगा। इसी तरह अब 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर दिल्ली में 2354 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये, कोलकाता में 2454 रुपये और चेन्नई में 2507 रुपये हो गई है।
उल्लेखनीय है कि इस महीने दूसरी बार 14 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। इससे पहले 7 मई, 2022 को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया था। एक साल के भीतर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 800 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये से ज्यादा हो गए हैं।