नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की ओर से हो रही चौतरफा बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन जोरदार गिरावट का रुख नजर आ रहा है। घरेलू शेयर बाजार ने आज करीब 0.8 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की और उसके बाद लगातार गिरता चला गया। बिकवाली के दबाव की वजह से बीएसई के सेंसेक्स ने शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही 1,040 अंक तक का गोता लगाया, हालांकि बाद में हुई खरीदारी से इसमें मामूली सुधार की स्थिति बनी।
बाजार में लगातार हो रही बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक कमजोरी का रुख दिखा रहे हैं। हालांकि शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद बाजार में घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी अपनी सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में कुछ सुधार होता नजर आ रहा है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज निगेटिव ग्लोबल सेंटिमेंट्स के बीच 480.04 अंक की कमजोरी के साथ 53,608.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही मंदडियों ने कारोबार पर अपना कब्जा कर लिया, जिसके कारण चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। हालांकि बीच-बीच में मामूली खरीदारी भी होती रही, लेकिन बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा।
इस चौतरफा बिकवाली के कारण शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 1,040.64 अंक टूटकर 53,047.75 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बाजार को सपोर्ट देने के लिए तेज खरीदारी शुरू कर दी। लगातार हो रही बिकवाली के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से सेंसेक्स को काफी सपोर्ट मिला और ये सूचकांक धीरे-धीरे ऊपर की ओर चढ़ने लगा। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 919.25 अंक की कमजोरी के साथ 53,169.14 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 146 अंक टूटकर 16,021.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही चौतरफा हो रही बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी 319 अंक का गोता लगाकर 15,848.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि शेयर बाजार में इस बिकवाली के दौरान भी हल्की फुल्की खरीदारी होती रही, लेकिन विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अपना पैसा निकालने के लिए बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा बढ़ा दिया था कि हल्की फुल्की खरीदारी के बावजूद निफ्टी लगातार गिरता चला गया।
हालांकि शुरुआती आधे घंटे तक हुई चौतरफा बिकवाली के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने एक्टिव होकर तेज खरीदारी शुरू कर दी, जिससे बाजार को काफी सहारा मिला। इस खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी भी रिकवर करता हुआ नजर आने लगा। लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 302.55 अंक की गिरावट के साथ 15,864.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
निगेटिव ग्लोबल सेंटिमेंट्स और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली का दबाव बना दिए जाने के कारण आज घरेलू शेयर बाजार ने भी प्री ओपनिंग सेशन में कमजोरी के साथ शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 566.29 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,522.10 अंक के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 211.90 अंक की कमजोरी यानी 1.31 प्रतिशत टूटकर 15,955.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 276.46 अंक यानी 0.51 प्रतिशत गिरकर 54,088.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 72.95 अंक यानी 0.45 प्रतिशत का गोता लगाकर 16,167.10 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।