लखनऊ। शादी-व्याह का सीजन इन दिनों जोरों से चल रहा है। इन दिनों बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिकल बर्न का शिकार हो रहे हैं। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की बर्न यूनिट इन दिनों फुल चल रही है। केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की बर्न यूनिट में इन दिनों कुल 36 बेड हैं। इसके अलावा 08 बेड आईसीयू में हैं। यही हाल राजधानी के बलरामपुर चिकित्सालय और सिविल अस्पताल की बर्न यूनिट का है। इन दोनों अस्पतालों की बर्न यूनिट इन दिनों मरीजों से फुल है।
प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विजय कुमार ने बताया कि कोरोनाकाल में लम्बे समय से बर्न यूनिट बंद पड़ी थी। इधर जब से बर्न यूनिट का संचालन शुरू हुआ तब से मरीजों का आना लगातार जारी है। डा. विजय कुमार ने बताया कि इन दिनों प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों से आने वाले अधिकांश मरीज बिजली के करेंट से जले हुए आ रहे हैं।
डा. विजय कुमार ने बताया कि इस लिए विभाग के चिकित्सक प्रतिदिन ऑपरेशन कर रहे हैं। किसी मरीज को वापस नहीं लौटाया जा रहा है।