लखनऊ। विशाखापत्तनम में आयोजित विशेष याटिंग कैम्प के दौरान 3 यूपी नौसेना इकाई एन.सी.सी लखनऊ के कैडेटों ने, एन.सी.सी निदेशालय (उत्तर प्रदेश) का प्रतिनिधित्व करते हुए, सराहनीय प्रदर्शन किया। नौसेना बेस, विशाखापत्तनम में आयोजित कयाकिंग रेस में कैडेट मानस बाजपेयी, अमन कुमार, देवांशी सिंह एवं सिमरप्रीत कौर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कमोडोर ए एस डडवाल, कमांडिंग ऑफिसर – आई.एन.एस सरकार्स, विशाखापत्तनम ने कैडेटों को योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस शिविर का उद्देश्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय याटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए युवा एन.सी.सी कैडेटों का चयन करना और उन्हें तैयार करना था। नौकायन के अलावा, कैडेटों को 10 दिवसीय शिविर के दौरान नेवीगेशन, सीमैनशिप व नेवल कम्युनिकेशन से जुड़े पहलुओं के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
याटिंग कैंप की तैयारी इन चयनित कैडेटों ने लखनऊ में मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर आर सी यादव एवं कन्हैया सिंह के कुशल मार्गदर्शन में की और गोमती नदी में नौकायन प्रशिक्षण प्राप्त किया। पी.आई स्टाफ एल.एम.ई सतीश कुमार विशाखापटनम में ऑन-साइट कोचिंग के लिए कैडेटों के साथ थे और इस उपलब्धी में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा।
नौसेना एन.सी.सी कैडेटों का प्रदर्शन, एन.सी.सी ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ तथा एन.सी.सी निदेशालय (उत्तर प्रदेश) के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस शिविर के दौरान नौकायन प्रशिक्षण के अलावा, कैडेटों को समुद्र में नौसैनिकों के चुनौतीपूर्ण जीवन से भी अवगत कराया गया और साथ ही साथ उन्हें साहस और उद्यम की भावना के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने में भी मदद मिली।