लखनऊ। रायबरेली जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के कड़े तेवर एवम कुशल नेतृत्व में जिले में शांति व्यवस्था ,विकाश को गति देने के लिए पूरे मनोयोग से अधिकारी का काम जमीन पर दिखाई देने लगा है।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर ताबड़तोड़ सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने सभी मॉडल शॉप व शराब की दुकानों के बाहर की चेकिंग अभियान चला कर गहन जांच की गई।
दुकानों के आसपास शराब पी रहे कई लोगों को पुलिस ने पकड़ा लावारिस खड़ी दो पहिया व चार पहिया वाहनों का किया गया चालान। शराब की दुकानों के आसपास अवांछित लोगों द्वारा पी जा रही थी शराब शिकायत मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाई। त्रिपुला चौराहे से लेकर बरगद चौराहे तक पुलिस ने किया मार्च व चेकिंग। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव और सीओ सिटी वंदना सिंह के नेतृत्व में चला देर रात चेकिंग अभियान।