लखनऊ। लक्ष्मण टीला पर मूर्ति लगाने को लेकर महापौर संयुक्ता भाटिया ने किसी विवाद का समर्थन ना करते हुए कहा कि हम भी कोई विवाद नहीं चाहते हैं। लक्ष्मण टीला पर जो नगर निगम का पार्क है, उसमें लक्ष्मण जी की मूर्ति लगे या फिर किसी और स्थान पर मूर्ति लगायी जाये उस मंथन हो रहा है।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने और भी स्पष्ट करते हुए कहा कि लखनऊ को लखनपुरी कहा ही नहीं जाता, माना भी जाता हैं। ये लक्ष्मण जी की नगरी है तो यहां उनकी मूर्ति लगाना ही चाहिए। इसके लिए नगर निगम ने बजट भी पास किया हुआ है और मूर्ति लगाने को लेकर एक उत्साहपूर्ण माहौल है।
उन्होंने कहा कि लक्ष्मण जी की मूर्ति के लिए एक दो अन्य स्थान भी ध्यान में आये हैं। उस पर भी विचार विमर्श हो रहा है। इस वर्ष के अंत तक लक्ष्मण जी की मूर्ति लग जाये, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। लक्ष्मण जी की मूर्ति के बिन्दु पर अनवरत बहस की जरुरत नहीं है।