सामाजिक समरसता के दिवस के रूप में मनायी जायेगी अम्बेडकर जयंती

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती को मण्डल स्तर पर सामाजिक समरसता के दिवस के रूप में मनाएगी। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजय बहादुर पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाओं की साफ-सफाई करने के पश्चात माल्यार्पण व पुष्पार्चन करके कृतज्ञ श्रद्धा सुमन अर्पित करेगी। पार्टी के सभी कार्यालयों के साथ ही सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि अपने व्यक्तिगत कार्यालयों पर भी बाबा साहेब को श्रद्धाजंली अर्पित करेंगे। जबकि पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने घरों मे बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पार्चन करेंगे। पार्टी के स्थापन दिवस 6 अप्रैल से बाबा साहेब जयंती 14 अप्रैल तक पार्टी समरसता सप्ताह के तहत आयोजित सेवा कार्याे में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, फल वितिरण, स्वास्थ्य परिश्रण शिविर, महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई का अभियान, प्राथमिक विद्यालयों में स्टेशनरी वितरण, झुग्गी झोपडियों मे फल एवं मिष्ठान वितिरण, गरीबों को भोजन वितिरण आदि कार्य कर रही हैं।
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को प्रत्येक जिले में आयोजित होने वाली संगोष्ठियों में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, केन्द्रीय मत्री, प्रदेश पदाधिकारी तथा प्रदेश सरकार के मंत्री वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे तथा राष्ट्र नवनिर्माण में बाबा साहेब के योगदान को समाज के प्रबुद्ध वर्ग व आमजन के बीच साझा करेंगे।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजय बहादुर पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहेब जयंती पर आयोजित संगोष्ठियों को प्रदेश अध्यक्ष व जन शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह लखनऊ, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य बरेली, श्री बृजेश पाठक कानपुर, गाजियाबाद में राष्ट्रीय महामंत्री व राज्य सभा सांसद श्री अरूण सिंह, राष्ट्रीय मंत्री श्री हरीश द्विवेदी महराजगंज, श्री विनोद सोनकर मऊ, गौतमबुद्व नगर में केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, श्रीमती स्मृति ईरानी वाराणसी, श्री बी.एल. वर्मा बुलंदशहर, श्री वी.के. सिंह मेरठ, श्री अजय मिश्रा टेनी शाहजहांपुर, साध्वी निरंजन ज्योति झांसी, श्री भानू प्रताप सिंह बांदा, श्री सत्यपाल सिंह बघेल इटावा, श्री कौशल किशोर सीतापुर, श्री संजीव कुमार बालियान बहराइच, श्री पंकच चौधरी चन्दौली, राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा एवं सांसद श्री राजकुमार चाहर मुजफ्फरनगर में वक्ता के रूप में उपस्थिर रहेंगे।
श्री पाठक ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण आचार्य भदोही, श्री विजय बहादुर पाठक आजमगढ़, श्री सुरेन्द्र नागर बिजनौर, श्रीमती सुनीता दयाल अमरोहा, श्री सत्यपाल सिंह सैनी शामली, श्री देवेन्द्र सिंह चौधरी सम्भल, श्री बृज बहादुर पीलीभीत, श्री कमलावती सिंह महोबा, श्री प्रकाश पाल लखीमपुर, प्रदेश महामंत्री श्री अश्वनी त्यागी हापुड़, श्री अनूप गुप्ता फतेहपुर, श्री गोविन्द नारायण शुक्ला प्रतापगढ़, श्री सुब्रत पाठक जौनपुर, प्रदेश मंत्री श्री शंकर गिरी गाजीपुर, डॉ. चन्द्र मोहन सिंह बागपत, श्री डी.पी. भारती एटा, श्रीमती अंजुला महौर मैनपुरी, सुश्री पूनम बजाज कासगंज, श्री देवेश कोरी चित्रकूट, श्रीमती अर्चना मिश्रा रायबरेली, श्री अमित वाल्मिकी बलरामपुर, डॉ. शकुन्तला चौहान कुशीनगर, श्रीमती अनामिका चौधरी कौशाम्बी में संगोष्ठियों को संबोधित करेंगे।
प्रदेश सरकार के मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही बाराबंकी, श्री सुरेश कुमार खन्ना अयोध्या, श्री ए.के. शर्मा गोण्डा, श्री जे.पी.एस. राठौर हरदोई, श्री दयाशंकर सिंह बस्ती, श्री राकेश सचान सिद्धार्थनगर, योगेन्द्र उपाध्याय फिरोजाबाद, श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी हमीरपुर, श्री धर्मपाल सिंह अलीगढ़, श्री कपिलदेव अग्रवाल मथुरा, श्री अनिल राजभर जालौन, श्री अरूण सक्सेना ललितपुर, श्री नितिन अग्रवाल कानपुर देहात, श्री धर्मवीर प्रजापति कन्नौज, श्री जितिन प्रसाद उन्नाव, श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी अम्बेडकरनगर, श्री नंदगोपाल गुप्ता नन्दी प्रयागराज, श्री संदीप सिंह सुल्तानपुर, श्री दयाशंकर मिश्र दयालु अमेठी में बाबा साहेब जयंती पर आयोजित संगोष्ठियों को संबोधित करेगें।
श्री पाठक ने बताया कि सांसद डा. रमापतिराम त्रिपाठी बलिया, श्री शिवप्रताप शुक्ला देवरिया, श्री विजयपाल सिंह तोमर मुरादाबाद, श्रीमती कान्ता कर्दम रामपुर, श्रीमती गीता शाक्य हाथरस, श्री अनिल अग्रवाल बदायूं, श्री ब्रजलाल फर्रूखाबाद श्रीमती सीमा द्विवेदी गोरखपुर, श्री जयप्रकाश निषाद मिर्जापुर, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मोहित बेनिवाल सहारनपुर, श्री रजनीकान्त महेश्वरी आगरा, श्री मानवेन्द्र सिंह औरैया, श्री शेषनारायण मिश्रा श्रावस्ती, डा. धमेन्द्र सिंह संतकबीरनगर, श्री महेश चन्द्र श्रीवास्तव सोनभद्र में बाबा साहेब के व्यक्त्वि व कृतित्व को संगोष्ठियों के माध्यम से आम जनमानस के बीच लेकर पहुंचेंगें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com