नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख बना हुआ है। शुरुआती कारोबार में बाजार में एक बार कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव जरूर बना, लेकिन कुछ ही देर बाद चौतरफा लिवाली के सपोर्ट से शेयर बाजार ने वापस शानदार मजबूती हासिल कर ली। अभी तक के कारोबार में रियल्टी, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी हो रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज सुबह 419.20 अंक की मजबूती के साथ 58,362.85 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही मंदड़ियों ने शुरुआती कारोबार में ही हावी होने की कोशिश की, जिसके कारण पहले 10 मिनट में ही सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 186.85 अंक लुढ़क कर 58,176 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद शेयर बाजार पर खरीदारों का कब्जा हो गया।
खरीदारों की लगातार लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स ने तेज छलांग लगानी शुरू कर दी और 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही 504.21 अंक की छलांग लगाकर 58,447.86 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में थोड़ी बिकवाली भी हुई, जिसकी वजह से सेंसेक्स में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 486.65 अंक की मजबूती के साथ 58,430.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 142.85 अंक की मजबूती के साथ 17,468.15 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनटों में बाजार में बने बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी को भी शुरुआती 10 मिनट में गोता लगाकर 17,387.20 अंक के स्तर तक गिरने के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन शुरुआती 10 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में लिवालों ने खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण निफ्टी भी कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ने लगा।
शुरुआती 45 मिनट के कारोबार के बाद सुबह 10 बजे तक निफ्टी निचले स्तर से रिकवर करके वापस दिन की ओपनिंग लेवल 17,468.15 अंक के स्तर पर आ गया। इस स्तर पर हल्की मुनाफावसूली भी हुई, जिसके कारण निफ्टी में मामूली गिरावट दर्ज की गई। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 125.75 अंक की मजबूती के साथ 17,451.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग सेशन में भी भारतीय शेयर बाजार ने आज मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 284.61 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,228.26 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 67.30 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,392.60 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 350.16 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ 57,943.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 103.30 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,325.30 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।