लखनऊ। देश के गौरव परम वीर चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टेन मनोज कुमार पांडेय की स्मृति में , 24 कॉरपोरेट क्रिकेट टीम के साथ 7 नवंबर 2021 को शुरू हुए, लखनऊ के इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल कल सहारा सीएसडी ग्राउंड गोमती नगर में खेला गया ।
अत्यंत रोमांचक मुकाबले में मैन ऑफ द मैच अमिताभ पाठक के शानदार ऑलराउंडर खेल की बदौलत लाइफ केयर क्लब ने अलीजा एकादश को 4 विकेट से पराजित कर द्वितीय शहीद पीवीसी शहीद कैप्टन मनोज पांडे स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया ।
फाइनल मैच में अलीजा एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, इरम रिजवी (44 रन) ,जीशान (31 रन ) और अरशद खान (30 रन ) की बदौलत 20 ओवर में 160 रन का मजबूत स्कोर बनाया ।
लाइफ केयर की तरफ से अमिताभ पाठक एवं पिंटू ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3-३ विकेट चटकाए ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाइफ केयर क्लब ने फाइनल ओवर तक खिंचे इस अत्यंत रोमांचक मैच मैं 20 ओवर में कुल 6 विकेट खोकर 161 रन बनाकर 4 विकेट से जीत दर्ज कर इस प्रतिष्टित ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया ।
लाइफ केयर क्लब की तरफ से शिशिर पांडे 54, अमिताभ पाठक 35 तथा इमरान ने 29 रनों की अहम पारी खेली ।
अलीजा की तरफ से शिव तथा अंकुर ने दो-दो विकेट चटकाए ।
फाइनल मैच के अवॉर्ड सेरिमनी में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश शासन के अपर महाधिवक्ता श्री विनोद कुमार शाही जी ने अमर शहीद कैप्टन मनोज पांडे के पिता श्री गोपी चंद्र पांडे एवं मनोज पांडे जी के भाई श्री मनमोहन पांडे जी के गरिमामय उपस्थिति में विजेताओं को ट्रॉफी तथा पुरस्कार राशि से सम्मानित किया । इस अवसर पर इस टूर्नामेंट के आयोजक उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल पूर्व छात्र सैनिक एसोसिएशन की तरफ से श्री सुधीर त्यागी, चंद्र शेखर, प्रशांत श्रीवास्तव, पवन मिश्रा, अमित जायसवाल, प्रशांत सान्या, हर्षित एवं अन्य पूर्व छात्र भी उपस्थित रहे ।
मैन ऑफ द मैच अमिताभ पाठक मैन ऑफ द सीरीज अमिताभ पाठक
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शिशिर पांडे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मोनू यादव