मशहूर कार्टूनिस्ट नारायण देवनाथ से मिले गवर्नर, सेहत के बारे में ली खबर

कोलकाता। लंबे समय से उम्र जनित बीमारियों से पीड़ित मशहूर कार्टूनिस्ट नारायण देवनाथ से राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार सुबह मुलाकात की है। पत्नी सुदेश धनखड़ को साथ लेकर वह शिवपुर स्थित देवनाथ के आवास पर पहुंचे थे। उन्होंने देवनाथ की सेहत के बारे में भी जानकारी ली और उन्हें जल्द स्वस्थ होने की सांत्वना भी दी है। वहां राज्यपाल ने वरिष्ठ कार्टूनिस्ट के साथ करीब आधे घंटे से अधिक बातचीत की।

राजभवन सूत्रों ने बताया है कि गवर्नर ने देवनाथ के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उनकी सेहत के बारे में पूरी जानकारी ली है। दरअसल कई विख्यात कार्टून चरित्रों के निर्माता नारायण देवनाथ लंबे समय से उम्र जनित बीमारियों से पीड़ित हैं। घर पर ही उनका इलाज चल रहा है। इसके बारे में जानकारी मिलने के बाद राज्यपाल ने उनसे मुलाकात का कार्यक्रम बनाया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com