कुवैत शहर। कुवैत की सरकार ने सोमवार को अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अस सबाह को अपना इस्तीफा सौंपा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार यह कदम विपक्षी सांसदों के साथ गतिरोध को खत्म करने के लिए उठाया गया है।इससे वित्तीय सुधारों का रास्ता भी साफ हो सकेगा।
इसके पहले 24 जनवरी को शेख सबा अल खालिद अल हमद अल सबा को अमीर ने प्रधानमंत्री बनाया था और उन्हें सरकार स्थापित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद दो मार्च को अमीर ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई सरकार स्थापित करने के आधिकारिक आदेश जारी किए थे। पिछली सरकार का गठन जनवरी में पूर्व सरकार के इस्तीफा देने के बाद किया गया था। देखने में आता है कि कुवैत मंत्रिमंडल में जल्दी- जल्दी फेरबदल किए जाते हैं।