नई दिल्ली। दिवाली से पहले अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर सरकार के लिए अच्छी खबर है। कोविड-19 में आई कमी और बाजार खुलने का असर जीएसटी संग्रह में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह अक्टूबर, 2021 में रिकॉर्ड 1.30 लाख करोड़ रुपये रहा, जो अक्टूबर, 2020 से 24 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, इससे पहले सितंबर में जीएसटी संग्रह 1.17 लाख करोड़ रुपये पर रहा था।
वित्त मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर, 2021 में जीएसटी राजस्व संग्रह जीएसटी व्यवस्था के लागू होने के बाद से दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने में कुल 1,30,127 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह रहा, जो पिछले वर्ष के समान महीने में जीएसटी राजस्व के मुकाबले 24 फीसदी और वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले 36 फीसदी ज्यादा है।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस बार सरकार को अक्टूबर में 1,30,127 करोड़ रुपये जीएसटी राजस्व के रूप में मिले, जिसमें सीजीएसटी 23,861 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 30,421 करोड़ रुपये और आईजीएसटी 67,361 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र किए गए 32,998 करोड़ रुपये सहित) और सेस 8,484 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 699 करोड़ रुपये सहित) शामिल है।