लखनऊ। झूलेलाल पार्क मैदान में शुरू हुए विकास दीप उत्सव मेला में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सहित आधा दर्जन स्थानों पर हस्तनिर्मित गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां कम मूल्य पर बेची जा रही हैं।
मेले में स्टॉल लगाकर हस्त निर्मित गणेश-लक्ष्मी मूर्तियां बेच रहे छोटू और अतुल ने बताया कि उनके यहां स्टॉल पर 30 से लेकर 200 तक की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति उपलब्ध है। दीपावली को देखते हुए मेले में आने वाले बहुत सारे लोग मूर्तियां खरीद रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से सामूहिक संस्था प्रेरणा ने इस स्टाॅल को हमें दिया है। वे अपने चाचा के साथ स्टॉल पर मूर्तियां बेच रहे हैं। गणेश -लक्ष्मी की मूर्ति के अलावा मूर्तियां सजाने के लिए वस्त्र और माला भी उनके यहां उपलब्ध है।
मेले के 48 नम्बर स्टॉल को लगाने वाले राजेश ने बताया कि उनके पास भी गणेश -लक्ष्मी की बंगाल से आई मूर्तियां उपलब्ध है और वे उन्हें 300 से लेकर दो हजार तक बेच रहे हैं। मेले में बहुत सारे लोग आते हैं जो महंगी मूर्तियां खरीदने का शौक रखते हैं और वे उनके यहां से मूर्तियां खरीद रहे हैं।
दीपावली को देखते हुए मेले में मोमबत्तियां और दिया बेचने का भी स्टाॅल लगा है। मोमबत्तियों की सुंदरता लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है जो 20 से लेकर सौ रुपये तक मूल्य में उपलब्ध है।