नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 29 अक्टूबर को रोम में आयोजित होने जा रहे जी-20 देशों के वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों की एक संयुक्त बैठक में हिस्सा लेंगी। इस बैठक में अन्य विषयों के अलावा कोविड-19 महामारी की रोकथाम और प्रतिक्रिया पर चर्चा की जाएगी। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
वित्त मंत्रालय ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रोम में जी-20 के वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों की संयुक्त बैठक में हिस्सा लेने के लिए आधिकारिक यात्रा पर हैं। वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों की इस बैठक में कोविड-19 की रोकथाम, उसके खिलाफ तैयारी और प्रतिक्रिया को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जी-20 देशों के वित्त और स्वास्थ्य मंत्री इटली की अध्यक्षता में होने वाली अपनी पहली संयुक्त बैठक के लिए रोम में इकट्ठा होंगे। इटली की अर्थव्यवस्था एवं वित्त मंत्री डेनियल फ्रेंको और स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरांजा इस बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। ये बैठक 30-31 अक्टूबर को रोम में होने वाले जी-20 लीडर्स समिट (जी-20 शिखर सम्मेलन) की पूर्व संध्या पर होगी। जी-20 देशों के वित्त और स्वास्थ्य मंत्री कोरोना महामारी पर प्रतिक्रिया तेज रखने के साथ स्वास्थ्य एवं वित्त मंत्रालयों के बीच समन्वय की व्यवस्था को बढ़ावा देने पर चर्चा करेंगे।