नई दिल्ली। दिन के पहले सत्र के कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजार में आई मजबूती से भारतीय मुद्रा बाजार में रुपये को भी मजबूती मिली है। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की मजबूती के साथ 75.03 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया आज डॉलर की तुलना में 3 पैसे की मजबूती के साथ 75.05 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर खुला था। कारोबार शुरू होने के बाद जैसे-जैसे शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का निवेश बढ़ता गया, वैसे वैसे रुपये में भी मजबूती के आसार बनने लगे। थोड़ी ही देर में रुपया मजबूत होकर प्रति डॉलर 75.01 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में डॉलर की मांग में आई मामूली बढ़ोतरी के कारण रुपया डॉलर के मुकाबले 75.03 के स्तर पर खिसक गया।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को रुपया प्रति डॉलर 75.08 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।