लखीमपुर खीरी। रुकावटों का सामना करते हुए स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने अन्य विभागों व समाजसेवी संस्थाओं, पत्रकारों की मदद से एक सितम्बर से 23 अक्टूबर के बीच कोविड वैक्सीनेशन की पहली खुराक की रैंक में 34 पायदान का सुधार किया है। यह जानकारी सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने रविवार को देते हुए सभी सहयोगियों को आभार प्रकट किया है।
उन्होंने बताया कि पहले किसान आंदोलन और फिर बाढ़ की विभीषिका के बीच कोविड वैक्सीनेशन की पहली खुराक में जिले ने 34 पायदान का सुधार किया है। एक सितम्बर को वैक्सीनेशन में प्रदेश भर में खीरी जिले की 61 रैंक थी जो इन समस्याओं के बीच भी काम करते हुए सभी की मेहनत से 23 अक्टूबर को 27वीं रैंक हासिल की है। इसके लिए समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं अन्य विभागों एवं समाजसेवी संस्थाओं सहित सभी सहयोगी, पत्रकारों को बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से यह जोश और लगन तब तक बनाए रखने की अपील की है। जब तक वैक्सीनेशन 100 प्रतिशत ना हो जाए।
वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए लगातार बिग डे का आयोजन किया जा रहा है और समाजसेवियों सहित समाजसेवी संगठनों, बुद्धिजीवियों के आग्रह पर उनके बताए हुए स्थानों पर भी कैम्प लगाने की व्यवस्था लगातार की जा रही है।