- न देने पर वीडियो का कुछ हिस्सा किया वायरल, मुकदमा दर्ज
लखनऊ। राजधानी में एक मॉडल को अभिनेत्री बनाने का झांसा देकर उसकी अश्लील वीडियो बनाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि आरोपी ने वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये मांगे हैं। वीडियो का कुछ हिस्सा वायरल भी किया गया है। पीड़ित की तहरीर विभूतिखंड थाना पुलिस ने प्रोडक्शन कम्पनी की दो महिला समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
तहरीर देते हुए पीड़ित मॉडल ने बताया कि वह मड़ियाव में रहती है। बीते साल पहले उसकी मुलाकात वैष्णवी फिल्म प्रोडक्शन की दीया वर्मा से हुई थी। आरोप है कि दिया ने उसे फिल्म में काम दिलाने का भरोसा देकर उसे विभूतिखंड क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में बुलाया। वहां पर दीया के अलावा प्रिया मिश्रा, अनूप ओझा, वरुण तिवारी, आयुष मिश्रा और संदीप विश्वकर्मा से मुलाकात हुई। इस दौरान उसे उन लोगों नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आयी तो देखा कि उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। इसके बाद वो वहां से चली गई और दो दिन बाद दिया ने उसे फोन कर पांच लाख रुपये की डिमांड कर दी।
कहा कि अगर उसे पांच लाख रुपये नहीं मिलते है तो वह उसकी अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर देगी। आरोप है कि रुपये न मिलने पर उन लोगों ने अश्लील वीडियो का लिंक वायरल कर दिया। इसके बाद कुछ मिलने वालों को भी इसकी जानकारी हुई तो पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की ।
इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से पीड़िता काफी तनाव में है।