नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गाजियाबाद में बुजुर्ग से दुर्व्यवहार के वायरल वीडियो के मामले पर ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को कर्नाटक हाईकोर्ट से मिली राहत के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की अपील पर मनीष माहेश्वरी को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने मनीष माहेश्वरी को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
माहेश्वरी के खिलाफ वायरल वीडियो के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। गाजियाबाद पुलिस की नोटिस को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को अंतरिम राहत देते हुए गाजियाबाद पुलिस को किसी तरह के कड़े कदम ना उठाने के निर्देश दिए थे। कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।