लखीमपुर-खीरी। जनपद के तिकुनियां हिंसा से जुड़े साक्ष्यों को लेकर जारी किए गए एसआईटी के हेल्पलाइन नम्बर पर 165 मैसेज मिले हैं। इन मैसेजों से एसआईटी को अपनी विवेचना को आगे बढ़ाने में काफी सहूलियत मिल रही है।
तिकुनियां हिंसा में विवेचना कर रही एसआईटी ने बीते कुछ दिन पूर्व एक हेल्पलाइन नम्बर 9454403800 जारी किया था। जिस पर जनता से अपील की गयी थी कि अगर तिकुनियां हिंसा से जुड़ा कोई भी साक्ष्य किसी व्यक्ति के पास मौजूद है तो वह इस इस नम्बर पर भेज सकता है।
एसआईटी टीम के प्रमुख ने बताया कि हिंसा से जुड़े अब तक 165 मैसेज इस नम्बर पर लोगों द्वारा भेजे गए हैं। प्राप्त इन मैसेज से विवेचना में साक्ष्य संकलन करने में बहुत मदद मिल रही है। शनिवार को एसआईटी ने पुनः यही नम्बर जनता तक पहुंचाने का काम किया व एक बार फिर अपील की कि हिंसा से जुड़े साक्ष्य अगर उनके पास है तो वह इस नम्बर पर भेज सकते हैं। साक्ष्य भेजने वाले का नाम व पता गोपनीय रखे जाने की बात सामने आयी है। इसके साथ ही अगर किसी के पास कोई साक्ष्य है और वो हेल्प लाइन नम्बर पर नहीं देना चाहता है तो वह पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच दफ्तर एसआईटी कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से दे सकता है।