लंदन। जर्मनी के स्टार टेनिस खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव 2021 एटीपी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले चौथे एकल खिलाड़ी बन गए हैं। 2021 एटीपी फाइनल का आयोजन 14-21 नवंबर से ट्यूरिन के पाला एल्पिटोर में होना है।
लंदन में 2018 एटीपी फाइनल्स ट्राफी जीतने वाले 24 वर्षीय ज्वेरेव लगातार पांचवें साल इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
ज्वेरेव ने कहा, “मेरा अब तक का सबसे अच्छा सीजन रहा है और मैं क्वालीफाई करके वास्तव में खुश हूं। मैं पहली बार ट्यूरिन में खेलूंगा और मुझे उत्साही प्रशंसकों के सामने इटली में प्रतिस्पर्धा करना पसंद है। इटली में मेरे अच्छे परिणाम आए हैं और उम्मीद है कि यह इसी तरह जारी रहेगा।”
बता दें कि विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव ने इस सत्र में चार टूर-स्तरीय खिताब अर्जित किए हैं, जिसकी शुरूआत उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर की। इसके बाद उन्होंने मैड्रिड और सिनसिनाटी में क्रमशः अपना चौथा और पांचवां एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीता, और बाद में अकापुल्को में भी जीत हासिल की। मोंटे-कार्लो निवासी ज्वेरेव ने ओलंपिक की शुरुआत से पहले अपने पिछले 19 मैचों में से 18 जीते हैं।