भारतीय शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रा को गोल्ड मेडल





लखनऊ, 9 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की कक्षा-7 की प्रतिभाशाली छात्रा जया सिंह ने लखनऊ डिस्ट्रिक्ट डांसस्पोर्ट चैम्पियनशिप-2021 में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। जया ने यह सम्मान अण्डर-12 कैटेगरी में भारतीय शास्त्रीय नृत्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर अर्जित किया है। प्रतियोगिता का आयोजन डांसस्पोर्ट एसोएिशन आफ लखनऊ द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी नृत्य प्रतिभा की अनूठी छाप छोड़ी। आयोजकों ने सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जया की नृत्य एवं संगीत में गहरी रुचि है और वह आगे चलकर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करना चाहती है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने जया के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com