लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर लखनऊ में काफी बवाल हो रहा है। लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव धरने पर बैठ गए हैं। उनके धरनास्थल से चंद कदम की दूरी पर पुलिस की जिप्सी फूंक दी गई है। जिप्सी गौतमपल्ली थाने के बाहर खड़ी थी। अभी साफ नहीं हो पाया है कि जिप्सी में आग किसने लगाई है।
दरअसल, विक्रमादित्य मार्ग पर ही गौतमपल्ली थाना और उसके बगल में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का घर है। थाने के बाहर पुलिस की जिप्सी खड़ी थी। अचानक जिप्सी में आग लग गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत आग बुझाने लगे। चंद मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है।
जब आग को बुझा रहे पुलिसकर्मियों से बात की तो अधिकतर का जवाब था कि वह पुलिस थाने के अंदर थे। सभी पुलिसकर्मी कह रहे थे कि वह गाड़ी से उतरे और अंदर चले गए। फिलहाल कोई भी पुलिसकर्मी यह बताने की स्थिति में नहीं है कि गाड़ी में आग कैसे लगी। जिस जगह पर गाड़ी में आग लगी, उससे कुछ कदम पर धरना चल रहा है।