लखनऊ। समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा चलाये जा रहे बूथवार ‘शिक्षकों की भूमिका- संवाद से समाधान की ओर‘ कार्यक्रम आज महोबा में आयोजित हुआ। शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ. मान सिंह यादव ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शिक्षकों, शिक्षा मित्रों सहित पार्टी जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों, प्रेरको के साथ जो सौतेले व्यवहार किया गया वह किसी से छुपा नहीं है।
सपा सरकार में शिक्षा मित्रों को नौकरी, वित्त विहिन शिक्षकों को मानदेय, प्रेरकों, अनुदेशको को सम्मानजनक मानदेय, विषय विशेषज्ञों को नौकरी, नदियों पर पुल, सड़कों का जाल बिछाकर प्रदेश के विकास को नया आयाम दिया। भाजपा पर धर्म, जाति के नाम पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ कर राजनीति की कुर्सी हासिल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा आगामी चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी। मौके पर उपस्थित शिक्षकों, शिक्षा मित्रों ने जोश से भरे हाथ उठाकर भाजपा सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। वही कानपुर देहात में शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. कमलेश यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
महोबा में सपा जिलाध्यक्ष सर्वश्री प्रान सिंह यादव, डॉ. मनोज अस्थाना, मो. शाकिर, दान बहादुर मधुर, बृज राज यादव, वीरसेन यादव, अभिनव, डॉ. शरद, डॉ. राजन, घनश्याम, योगेंद्र यादव, राजेश यादव, भानू प्रताप पालीवाल, राजेंद्र पटेल, अनिरुद्ध यादव, लाल सिंह राजपूत, रामजीवन यादव, शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, दान बहादुर मधुर, प्रवक्ता सपा प्रयागराज, शिव राम वर्मा, मो. शफी, अमित यादव सभासद, मुकेश यादव, विवेक पिंटू, प्रकाश गुप्ता, शाहिद अली राजू, श्रीमती अवध किशोरी यादव, चैधरी रोहित यादव, दीपक यादव, खेत सिंह, संदीप, भूपेंद्र कमला पति ज्ञान सिंह यादव सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
हमीरपुर में सपा जिला अध्यक्ष सर्वश्री श्री राज बहादुर पाल, शिक्षक नेता अशोक राठौर, लाल सिंह राजपूत, डॉ मनोज अस्थाना, सुल्तान मंसूरी, पूर्व विधायक डॉ अम्बेश कुमारी, अनिल कुमार अहिरवार,बीरबल सिंह चौधरी, डॉ मनोज प्रजापति, मो रहीम, पंकज कांत, महेश चंद, गुलाब सिंह, छत्र पाल, रतन लाल लोधी, रमेश चंद्र चंचल, डॉ दिलीप, दान बहादुर मधुर, प्रवक्ता सपा प्रयागराज, रामकेश, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ छाया, शिवाजी, अबू लश्कर उल्ला खान, दीन दयाल, दानिश खान, कामता राजपूत, हिमांशू यादव, मानसिंह, श्रीपती, ओम प्रकाश वरसी, मनप्यारे निषाद, नीलम यादव, माया वाल्मीकि, मीरा यादव, रशीद, मकबूल भाई, आमिरखान, सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।