प्रतापगढ़ (सौरभ सिंह सोमवंशी)। भारतीय जनता पार्टी के प्रतापगढ़ के सांसद और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संगम लाल गुप्ता की पिटाई हो गई आरोप कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी आराधना मिश्रा उर्फ मोना जो रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र से विधायक और उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता है उनके समर्थकों के ऊपर है, दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित दो विकास खंडों के कार्यक्रम को निपटा कर प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता जनपद के सांगीपुर विकासखंड में दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित गरीब कल्याण मेला में शामिल होने के लिए गए थे, जहां पर प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी आराधना मिश्रा पहले से मंच पर मौजूद थे।
संगम लाल गुप्ता ने बताया कि वहां पर एक दरोगा की पिटाई हो रही थी इसी दौरान उन्होंने बीच-बचाव करने का प्रयास किया इसी बात पर उनको और उनके दो गनर को प्रमोद तिवारी के समर्थकों ने पीट दिया , प्रमोद तिवारी के समर्थकों का आरोप है कि मंच पर माइक को सांसद संगम लाल गुप्ता के समर्थकों ने तोड़ दिया इसी को लेकर मामला आगे बढ़ गया था।
सांसद संगम लाल गुप्ता के कपड़े भी फाड़ दिए गए इस मामले में सांगीपुर प्रभारी थाना अध्यक्ष को भी चोटें आई हैं। इस मामले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा मामले की जांच होगी और कठोर कार्यवाही की जाएगी दूसरी तरफ पिछड़ा वर्ग के भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के ऊपर हमला होने से मामला गर्म हो गया है इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी भी कटघरे में खड़ी हो गई है।