प्रौद्योगिकी के विस्तार से कश्मीर के केसर किसानों को मिल रहा लाभ : तोमर

प्रौद्योगिकी के विस्तार से कश्मीर के केसर किसानों को मिल रहा लाभ : तोमर


नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश में नई प्रौद्योगिकी और सरकार की विभिन्न योजनाओं से किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है।

तोमर ने गुरुवार को फेडरेशन आफ इंडियन चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के 10वें कृषि रसायन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी के विस्तार से ही कश्मीर के केसर किसानों को फायदा हुआ है। वहां सैफरान पार्क बनाने से केसर किसानों को उचित मूल्य मिल रहा है।

तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भी कृषि क्षेत्र ने अपनी प्रासांगिकता को सिद्ध किया है। कोविड के संकटकालीन समय में भी कृषि क्षेत्र का कामकाज बेहतर रहा है, कृषि आधारित उद्योगों की स्थिति भी कमोबेश बहुत संतोषजनक बनी रही है, इसीलिए सरकार की ओर से इस क्षेत्र को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है।

सरकार चाहती है कि कृषि क्षेत्र मजबूती से आगे बढ़े और देश की जरूरतों की पूर्ति के साथ ही दुनिया के लिए भी आपूर्ति करने में भारत सक्षम बना रहे।

तोमर ने कहा कि देश का चिंतन ”वसुधैव कुटुम्बकम” पर आधारित है। इसी भावना से देश आगे बढ़ता रहा है और बढ़ता रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com