जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती परीक्षा बुधवार से शुरु होगी। परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। पहले दिन सामान्य ज्ञान का पेपर होगा। इस पेपर के लिए 448 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा नौ अक्टूबर तक आयोजित होगी।
आयोग के सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि राज्य के समस्त संभागीय जिला मुख्यालयों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को हाल की ली हुई फोटो, फोटोयुक्त पहचान पत्र और प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा से एक घंटे पूर्व पहुंचना होगा। अभ्यर्थियों को प्रत्येक ऐच्छिक विषय के लिए अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा।
परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 2020 सामान्य ज्ञान की परीक्षा में भाग लेने वाले आवंटित रोल नंबर 138089 से 138232 तक के अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किए गऐ हैं। इन रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान की परीक्षा का आयोजन पूर्व में आवंटित परीक्षा केंद्र के स्थान पर परीक्षा केंद्र 08.0132, कपूर पब्लिक स्कूल, गली नंबर 1, रामपुरा बस्ती, लालगढ, जिला-तहसील बीकानेर में किया जाएगा। शेष 480 अभ्यर्थियों के रोल नं 137609 से 138088 तक का परीक्षा केन्द्र यथावत् रहेगा। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को इस संबंध में एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जा चुका है।
लोक सेवा आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि आयोग द्वारा राज्य के समस्त संभागीय जिला मुख्यालयों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बुधवार 22 सितम्बर को सामान्य ज्ञान की परीक्षा का आयोजन प्रातः 10ः 00 बजे से 12ः00 बजे तक किया जाएगा। आयोग के अनुसार ऐच्छिक विषयों की परीक्षा 23 सितम्बर, 24 सितम्बर , 28 सितम्बर 2021 से 06 अक्टूबर 2021 तक एवं 08 अक्टूबर 2021 एवं 09 अक्टूबर 2021 को प्रातः 09ः00 बजे से 12ः00 बजे एवं 02ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक आयोजित की जाएगी।